वालफोर्ट, पार्थिवी, मारुति, डीएम टावर, कृष्णा पैराडाइज को निगम का नोटिस, जुर्माने की चेतावनी
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बर्बाद, बिल्डरों पर निगम की कार्रवाई

राजधानी में नगर निगम ने आधा दर्जन बड़े बिल्डरों को नोटिस जारी किया है। निगम के छापामार अमले ने वालफोर्ट एलेन्सिया सरोना, मारुति लाइफस्टाइल कोटा, पार्थिवी प्राविन्स सरोना, डीएम टावर कोटा और कृष्णा पैराडाइज कोटा के परिसर और अपार्टमेंट की जांच के बाद नोटिस जारी किए हैं। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि सभी परिसरों की जांच होगी और जिन्हें नोटिस दिया गया है, वे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सुधारकर फोटोग्राफ सहित निगम दफ्तर को अवगत करवाएं। ऐसा नहीं हुआ तो हर परिसर पर प्रति 100 वर्गमीटर पर हजार रुपए की दर से जुर्माना तो लगाया ही जाएगा, हार्वेस्टिंग सिस्टम की तुरंत मरम्मत भी करवाई जाएगी।
नगर निगम ने मंगलवार को जिन अपार्टमेंट्स की जांच की है, सभी बड़े परिसर हैं तथा उनमें से दो-तीन का ताल्लुक छत्तीसगढ़ के बडे़ तथा कांग्रेस सरकार के दौरान प्रभावशाली रहे बिल्डर्स से है। बारिश करीब आ रही है, इस लिहाज से निगम ने यह कार्रवाई शुरू की है। इन निजी आवासीय परिसरों में जोन-8 के ईई अभिषेक गुप्ता, ईश्वर टावरे और अक्षय भारद्वाज के साथ निगम अमले ने जांच की है। वालफोर्ट, मारुति और पार्थिवी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह, डीएम टावर और कृष्णा पैराडाइज में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ही नहीं मिला है। गौरतलब है, नगर निगम छोटे-छोटे मकानों का नक्शा पास करते समय फीस के साथ वाटर हार्वेस्टिंग का चार्ज वसूल रहा है। जहां तक बिल्डरों का सवाल है, टाउन प्लानिंग से वे नक्शे मंजूर करवा रहे हैं, लेकिन सिस्टम नहीं लगवा रहे हैं। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने चेतावनी दी है कि हफ्तेभर में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जुर्माना वसूला जाएगा। निगम के अलग-अलग जोन का दस्ता अगले 15 दिन तक लगातार इस तरह की जांच जारी रखेगा।