आम चुनाव

संबित ने भगवान को मोदीभक्त कह डाला…माफी मांगी…प्रायश्चित उपवास पर

सीएम नवीन बाबू ने कड़ी आपत्ति जताई, ओड़िशा में राजनैतिक बवाल

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तथा फायरब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा की सोमवार को जुबान फिसल गई। वहां पीएम मोदी का रोड-ृशो और संभवतः भीड़ से गदगद हुए पात्रा ने भाषण में ये कह दिया- भगवान जगन्नाथ भी मोदीभक्त हैं…। उनके भाषण के कुछ देर बाद ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ पूरे ओड़िशा की अस्मिता से जुड़े हैं, पूरी दुनिया में उनके भक्त हैं, ऐसे में संबित का बयान बेहद आपत्तिजनक है। इसके बाद बीजू जनता दल ने ओड़िशा में इस बयान को ऐसा मुद्दा बनाया कि कुछ घंटे के भीतर ही संबित ने अपने बयान से माफी मांग ली। यह भी कहा कि वे अपने बयान से बेहद दुखी हैं और मंगलवार से तीन दिन का प्रायश्चित व्रत करने जा रहे हैं। उन्होंने व्रत शुरू भी कर दिया है।

अब ओड़िशा ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी संबित पात्रा के बयान पर सफाई की मुद्रा में आ गए हैं तथा कह रहे हैं कि उनकी जुबान फिसल गई। दरअसल ओड़िशा में अभी पुरी समेत दो चरणों में कई लोकसभा सीटों की वोटिंग बाकी है। वहां विधानसभा चुनाव भी चल रहे हैं, जिनमें मतदान होना है। भाजपा ओड़िशा में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा जीतने तथा वहां बीजद को हराकर अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है। लेकिन संबित के बयान को लेकर भाजपा के ही कई वरिष्ठ नेता बेचैन हैं और उन्हें लगता है कि जिस तरह से नवीन पटनायक और बीजू जनता दल समेत पूरा विपक्ष इस बयान को हवा दे रहा है, उससे लगता है कि आने वाले कई दिन तक पार्टी का समय इसी मुद्दे पर सफाई देने में ही निकलने वाला है।

नवीन बाबू ही नहीं, राहुल-केजरीवाल समेत देशभर में निंदा

संबित माफी मांगते, इससे ही उनके बयान पर देशभर में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। ओड़िशा के सीएम नवीन बाबू की एक्स पर कड़ी आपत्ति के बाद राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल संबित के इस बयान को लेकर पूरी भाजपा पर हमलावर हो गए और कहा कि जिस पार्टी के लोग अपने नेता को भगवान के बराबर समझने लगें, वहां ऐसा होना ही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button