कवर्धा कांड में नया एंगल… जबलपुर हाईकोर्ट ने शिवप्रसाद के दोबारा पीएम के आदेश दिए… छत्तीसगढ़ सरकार को मदद के निर्देश भी
कवर्धा के लोहारीडीह में एक व्यक्ति को मारकर मध्यप्रदेश में फंदे पर लटकाने के बाद हुई हिंसा में एक और व्यक्ति को जलाकर मारने तथा इसके आरोप में गिरफ्तार दर्जनों लोगों में एक ही जेल में मौत को लेकर तकरीबन दो माह से चल रहा बवाल अब भी थमा नहीं है। वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले मारे गए शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की बेटी ने जबलपुर हाईकोर्ट में पिता के शव के दोबारा पोस्टमार्टम के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने सुनवाई कर मंजूर कर लिया है। इस तरह, शिवप्रसाद के शव को कब्र से निकालकर फिर पोस्टमार्टम किया जाएगा। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।
चूंकि शिवप्रसाद का शव छत्तीसगढ़ की सीमा से 10 किमी दूर मध्यप्रदेश में मिला था, इसलिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिवप्रसाद की बेटी तथा संबंधित याचिकाकर्ताओं को छूट दी थी कि वह चाहे तो मध्यप्रदेश के ज्यूरिसडिक्शन में भी केस फाइल कर सकते हैं। इसी के बाद बेटी ने जबलपुर हाईकोर्ट में पिता के शव के दोबारा पोस्टमार्टम के लिए याचिका लगाई थी। बता दें कि जब लोहारीडीह के शिवप्रसाद का एमपी में शव मिला था, तब कवर्धा पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस बताया था। जबकि ग्रामीण इसलिए गुस्से में आए थे क्योंकि उन्हें यकीन था कि शिवप्रसाद को मारकर लटकाया गया है। बाद में ग्रामीणों की आशंका सही निकली, जब एमपी पुलिस ने शिवप्रसाद की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तब से इस मामले में कवर्धा पुलिस पूरी तरह बैकफुट पर है।