आज की खबर

सीएम साय की टीम में मुकेश बंसल भी… पी दयानंद, राहुल भगत, डा. बसवराजु को मिलाकर चार सचिव, पीएस सुबोध सिंह टीम लीडर… आईएएस कटारिया को हेल्थ

सीएम विष्णुदेव साय का सचिवालय अब छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास का सबसे पावरफुल सेक्रेटरिएट बन गया है। उनके सचिवालय में दो दिन पहले प्रमुख सचिव आईएएस सुबोध सिंह ने ज्वाइन किया है, जाहिर है कि सीनियोरिटी के हिसाब से वे सीएम सेक्रेटरिट में टीम लीडर की भूमिका में होंगे। तीन सचिव आईएएस पी. दयानंद, आईपीएस राहुल भगत और आईएएस डा. बसवराजु एस पहले से हैं, रविवार को आईएएस मुकेश बंसल को भी सीएम सचिवालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस तरह, सीएम सेक्रेटरिएट अब पीएस सुबोध सिंह और चार सचिवों का हो गया है। समझा जा रहा है कि गुड गवर्नेंस पर पूरी तरह फोकस रहने के लिए सीएम साय ने अपने सेक्रेटरिएट को इतना पावरफुल किया है। छत्तीसगढ़ में अब तक के सभी सीएम सेक्रेटेरिएट में एक एसीएस या पीएस और अधिकतम एक-दो सचिव ही रहे हैं।

आईएएस मुकेश बंसल के पास पहले से वित्त, जीएडी और आबकारी सचिव जैसे महत्वपूर्ण प्रभार हैं। इनके साथ वे अतिरिक्त रूप से सीएम साय के सचिव के रूप में भी काम करेंगे। सामान्य प्रशासन  विभाग ने उनके साथ-साथ हाल में डेपुटेशन से लौटे आईएएस अमित कटारिया की पदस्थापना भी कर दी है। उन्हें लोक स्वास्थ्य (हेल्थ) तथा चिकित्सा शिक्षा (मेडिकल एजुकेशन) का सचिव बनाया गया है। अभी सीनियर आईएएस तथा एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ के पास हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन का भी प्रभार था। कटारिया की पदस्थापना के बाद उन्हें इन प्रभारों से मुक्त कर किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button