बस्तर में सन्नी लियोनी को महतारी वंदन के हर माह 1 हजार रुपए की जांच… बैंक अकाउंट और फार्म फर्जी निकले… एफआईआर-खाता होल्ड, दो कर्मियों पर एक्शन

महतारी वंदन योजना में सन्नी लियोनी और पोर्न स्टार पति के नाम से बस्तर के तालुर गांव में एक फार्म भरा गया। इस फार्म को आंगनबाड़ी ने रजिस्टर किया और पर्यवेक्षक ने फार्म ओके भी कर दिया। फार्म में नाम-फोटो तो सन्नी लियोनी का है, लेकिन बैंक खाता गांव के ही वीरेंद्र जोशी के नाम का था। पिछले 10 माह से अकाउंट में 10-10 हजार रुपए जमा होते रहे। बेहद महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में खुले इस बड़े स्कैंडल को सरकार ने गंभीरता से लिया है। बस्तर कलेक्टर ने तालुर गांव में महतारी वंदन योजना में हुई इस गड़बड़ी के लिए जांच बिठा दी है। यही नहीं, महिला-बाल विकास अफसरों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ी है।
बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह मीडिया में न्यूज चली कि महतारी वंदन योजना में बस्तर के तालुर गांव में सनी लियोनी को भी हर महीने हजार रुपए मिल रहे हैं। इस न्यूज की जांच की गई, तो पता चला कि सन्नी लियोनी और उसके पोर्न स्टार पति के नाम का बाकायदा आवेदन किया गया, जिसे तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती की आईडी से रजिस्टर्ड कर लिया गया। पर्यवेक्षक ने इसे ओके भी कर दिया। इसके बाद गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि इस फार्म में दिया गया बैंक खाता नंबर किसी वीरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति का है और हर महीने हजार रुपए उसी के खाते में जा रहे थे। इसके तुरंत बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शासन से धोखाधड़ी की एफआईआर की जा रही है। उसका बैंक खाता होल्ड कर दिया गया है, ताकि 10 माह में जमा हुई राशि की वसूली की जा सके। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अफसरों को लगाया है। कलेक्टर ने ही संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता होल्ड कर रकम की वसूली और उसके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। विभाग ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।