आज की खबर

रायपुर आईएमए के डा. सोलंकी अध्यक्ष, डा. शाह और डा. किशोर उपाध्यक्ष, डा. श्रीवास्तव महासचिव… आधी रात आए नतीजे

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रायपुर के रविवार को हुए चुनाव के नतीजे रात करीब पौने 12 बजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजों के मुताबिक डा. कुलदीप सोलंकी ने आईएमए रायपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। इसी तरह डा. केतन शाह और डा. किशोर झा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। डा. संजीव श्रीवास्तव को महासचिव पद के लिए चुना गया है। आईएमए के चुनाव अफसर डा. ललित शाह एवं अतिरिक्त चुनाव अधिकारी डा. अनिल वर्मा, डा. दिनेश मिश्रा और डा. शरद चांडक ने काउंटिंग के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम घोषित कर दिए। पिछले कई वर्षों में आईएमए में चुनाव की स्थिति पहली बार आई। शहरभर के डाक्टर इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए और अपने वोट का इस्तेमाल किया। निवृत्तमांन अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता एवं महासचिव डा. दिग्विजय सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को बधाइयां दी है।

बता दें कि आईएमए रायपुर के चुनाव के लिए मतदान रोटरी मैत्री भवन जलविहार कालोनी में रविवार को सुबह 10 बजे शुरू हुआ। आईएमए के रायपुर में 800 सदस्य हैं। पहला वोट 1974 से रायपुर में प्रैक्टिस कर रहे सीनियरग डाक्टर विप्लव दत्ता ने डाला। हाल में स्पाइन सर्जरी से रिकवर हुए डा. कुलदीप छाबड़ा भी वोट देने पहुंचे। मतदान शाम तक चला। अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 525 डाक्टरों ने इन चुनावों के लिए मतदान किया। वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात में शुरू हुई, जो आधी रात तक चली और परिणाम घोषित कर दिए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button