आज की खबर

स्कूल-कालेजों में विंटर वैकेशन शुरू… सरकारी स्कूल इसी साल सोमवार को खुलेंगे… प्राइवेट नए साल की 2 तारीख से

छत्तीसगढ़ के स्कूल-कालेजों समेत शिक्षण संस्थानों में विंटर वैकेशन सोमवार, 23 दिसंबर से शुरू हो गए। सरकारी स्कूल-कालेजों में  छुट्टियां शनिवार, 28 दिसंबर तक हैं। लेकिन अगला दिन यानी 29 दिसंबर रविवार को है, इसलिए ये संस्थान इसी साल 30 दिसंबर, सोमवार को खुल जाएंगे। लेकिन अधिकांश निजी स्कूल-कालेजों में छात्रों को न्यू ईयर ईव तथा नए साल का पहला दिन मनाने का मौका विंटर वैकेशन में ही मिल जाएगा, क्योंकि ऐसे संस्थान 2 जनवरी 2025 से शुरू होंगे।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह इस साल की आखिरी छुट्टियां हैं। हालांकि शैक्षणिक सत्र के हिसाब से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी इसी सेशन का हिस्सा माना जाता है। फरवरी से बोर्ड के एग्जाम शुरू होंगे। सीबीएसई तथा आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी इसी दौरान होंगी। लगभग सभी प्रणालियों में होम एग्जाम मार्च-अप्रैल के बीच ले लिए जाएंगे और अधिकांश परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो जाएंगे। इसके बाद ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 1 मई से शुरू होंगी, जो 15 जून तक चलेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button