आज की खबर

एमपी से खुलासा… लोहारीडीह वालों ने कचरू का शव मिलने के बाद जिस रघुनाथ को जिंदा जलाया था, उसी का बेटा-भांजे कचरू के मर्डर में अरेस्ट

कवर्धा में रेंगाखार इलाके के लोहारीडीह में शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू का पेड़ पर लटका शव मिलने के बाद गांववालों ने गुस्से में जिस रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था, मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस उसी रघुनाथ का बेटे दिनेश साहू और भांजे रोमन साहू तथा टेकचंद (दोनों भेलवाटोला) को कचरू साहू के मर्डर में शामिल रहने के शक में कस्टडी में ले गई है। एमपी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच के बाद खुलासा किया है कि कचरू साहू ने पेड़ पर लटककर खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसे मारकर लटका दिया गया था। कचरू के परिजन को लोहारीडीह में इसकी सूचना दी गई है। परिजन एमपी के बिरसा थाना पहुंच गए हैं, जहां संभवतः एमपी पुलिस उनका बयान लेगी। वजह ये है कि कचरू साहू का शव लोहारीडीह से 10 किमी दूर एमपी के जंगल में मिला था। यह इलाका बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र में आता है। जब लोहारीडीह में कचरू का शव पेड़ से लटका होने की सूचना आई, तब पूरा गांव यह आरोप लगाते हुए गुस्से में उबल पड़ा था कि कचरू को रघुनाथ में मारकर लटकाया है। इसी गुस्से में भीड़ ने रघुनाथ को उसी के घर में जिंदा जला दिया था। अब एमपी पुलिस ने रघुनाथ के छोटे बेटे दिनेश समेत कवर्धा से तीन तथा एमपी से एक युवक की गिरफ्तारी के साथ इस बात पर मोहर लगा दी है कि गांववालों की आशंका सच थी, कचरू साहू की हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाया गया था। इस मामले में कुछ देर में एमपी पुलिस के अफसर मलाजखंड में प्रेस कांफ्रेंस लेकर कुछ और खुलासा करने वाले हैं, ऐसी सूचना भी आई है।

रघुनाथ की हत्या में पौने दो सौ लोगों पर एफआईआर

बता दें कि लोहारीडीह में रघुनाथ साहू को जिंदा जलाने के मामले में गांव के करीब पौने 2 सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, जिनमें से लगभग आधे लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इन्हीं में से एक युवक की जेल में मौत हो गई थी, जिसमें तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव के सामने बेरहमी से पिटाई आरोप लगा हुआ है। शासन ने अभिषेक पल्लव को कवर्धा से हटा दिया था, लेकिन साहू समाज ने उनके खिलाफ एफआईआर की मांग उठा रखी है। जिस युवक की पुलिस पिटाई से मौत की बात आई, उसकी मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है पर अब तक किसी की गिरफ्तारी वगैरह नहीं हुई है। हालांकि कचरू साहू की हत्या की बाद सामने आने के बाद यह मामला नए मोड़ पर पहुंच गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button