आज की खबर

रायपुर की मेयर और सभी 70 पार्षदों का शपथग्रहण 27 फ़रवरी को… इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे समारोह

रायपुर नगर निगम की नई महापौर मीनल चौबे और सभी 70 वार्डों से चुनाव जीतकर आए पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे इंडोर स्टेडियम में होगा। निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन के बाद रायपुर प्रदेश का पहला नगर निगम है, जहां से शपथ ग्रहण की शुरुआत होगी। शपथ लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों की सैलरी इसी तारीख से काउंट होगी।

नई महापौर तथा पार्षदों के शपथग्रहण समारोह को नगर निगम भव्य स्वरूप देने जा रहा है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण कर प्रशासनिक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैँ। उनके साथ अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल तथा अन्य अफसर मौजूद थे। इस समारोह में ज़िले के सभी विधायक तथा राज्य शासन के दो-तीन मंत्री भी शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button