महादेव सट्टा एप के साथ लोटस 365 और स्काई एक्सचेंज के जुड़े तार…इसलिए जांच जल्दी ही सीबीआई को
महादेव आनलाइन सट्टे की जांच का दायरा अब बैटिंग एप में लोटस 365 और स्काई एक्सचेंज तक फैल गया है। आनलाइन बैटिंग एप की जांच में लगी ईडी ने छत्तीसगढ़ और देश में तब के सबसे बड़े प्लेयर महादेव एप को दायरे में रखा था, लेकिन अब ईडी ने ही महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के लोटस और स्काई एक्सचेंज से कनेक्शन का पता लगा लिया है। इन बैटिंग एप के इंटरनेशनल कस्टमर बड़ी संख्या में है, इसलिए छत्तीसगढ़ शासन अब इसकी जांच सीबीआई से करवाने की तैयारी कर चुकी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुधवार को मीडिया को संकेत दिए हैं कि आनलाइन सट्टे की जांच सीबीआई को जल्द सौंपी जा सकती है। ऐसा हुआ तो सीबीआई का छत्तीसगढ़ में यह तीसरा केस होगा। अभी सीबीआई पीएससी भर्ती घोटाले के साथ-साथ बिरनपुर मामले की जांच भी कर रही है।
छत्तीसगढ़ में आनलाइन बैटिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। इस केस में रायपुर से मुंबई तक कई बड़े कनेक्शन ईडी ने खोले हैं, यहां तक कि कुछ फिल्म स्टार्स के भी बयान लिए जा चुके हैं, जो महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर की पार्टी में दुबई गए थे। ईडी के विशेष अभियोजक तथा प्रदेश के डिप्टी एजी सौरभ पांडे के मुताबिक ईडी ने आनलाइन बैटिंग में कई और बड़े प्लेयर जांच में निकाले, जिसमें लोटस 365 और स्काई एक्सचेंज आदि हैं। इसलिए जांच का दायरा व्यापक हो गया है। इधर, छत्तीसगढ़ में महादेव एप को लेकर प्रदेश के अलग-अलग थानों में तकरीबन 70 मामले दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक शासन अब सभी मामलों को एक साथ लाने की तैयारी कर रहा है, ताकि जांच सीबीआई को सौंपी जा सके। केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंपने की बड़ी वजह यही हो सकती है कि चूंकि आनलाइन बैटिंग में काफी विदेशी कनेक्शन निकल रहा है, इसलिए केंद्रीय एजेंसी इस जांच को बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकती है।