लोकल चुनावों के ठीक पहले 30 अपर कलेक्टर समेत 60 अफसरों के तबादले… अधिकांश जिला पंचायत सीईओ बदले, देखिए सूची

नगरीय तथा पंचायत चुनावों से ठीक पहले साय सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेशभर के 30 अपर कलेक्टरों समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 60 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके अलावा 3 और प्रशासनिक अफसरों के पूर्व में किए गए तबादला आदेश संशोधित हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की भारी भरकम सूची से ही स्पष्ट हो रहा है कि बड़ी संख्या में जिला पंचायत के उन मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बदला गया है, जिनमें राज्य सेवा के अपर कलेक्टर रैंक के अफसर तैनात हैं। इसके अलावा कई सीईओ को जिला पंचायत के प्रभार से मुक्त करते हुए जिलों में अपर कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है। कुछ अपर कलेक्टरों को मंत्रालय में लाया गया है। जारी तबादला आदेश के मुताबिक डिगेश पटेल को एमडी-पाठ्यपुस्तक निगम बनाया गया है। इसी तरह, सरगुजा से प्रणव सिंह को लाकर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। आस्था राजपूत रायपुर में रेरा की रजिस्ट्रार बनाई गई हैं। सीएम सचिवालय के उपसचिव सूरज कुमार साहू अपर संचालक विमानन बनाए गए हैं। पुलक भट्टाचार्य को नगरीय प्रशासन में अपर संचालक के साथ-साथ हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी तबादला सूची