आज की खबर

महासमुंद में वक्फ बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस में दो गुट भिड़े… जमकर मारपीट, लाठियां चलीं और फटे कपड़े

महासमुंद में सोमवार की शाम वक्फ बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। दो गुटों में मारपीट कांफ्रेंस स्थल से शुरू हुई और बाहर सड़क तक एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। लाठियां चलीं और कुछ की ऐसी पिटाई की गई कि कपड़े फट गए। हालात ऐसे थे कि मीडियाकर्मी समेत अन्य लोगों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा, क्योंकि हमला बहुत उग्र थे। मारपीट के दौरान ही वहां पुलिस पहुंच गई और मामला किसी तरह शांत करवाया। इस मामले में किसी पक्ष ने फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। बताते हैं कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डा. सलीम राज महासमुंद पहुंचे हुए थे। जिन लोगों में मारपीट हुई, उसमें एक गुट अध्यक्ष का समर्थक तथा दूसरा विरोधी बताया गया।

मारपीट के वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आए हैं। मौके से दोनों गुटों को हटा दिया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि हिसाब लेने-देने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। कुछ का कहना है कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत करने के मामले में दो गुटे भिड़े और लाठियां चल गईं। झगड़े के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों का कहना था कि विवाद इतना बढ़ गया था कि कोई किसी को पहचान ही नहीं रहा था। यही वजह थी कि कुछ मीडियाकर्मियों को भी छिपते-छिपाते भागना पड़ा कि कहीं एकाध डंडा उन्हें भी न पड़ जाए। महासमुंद में इस विवाद की जमकर चर्चा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button