आज की खबर

राजधानी में महादेव जैसे बड़े गेमिंग एप का भंडाफोड़… पुलिस ने classicexch आनलाइन सट्टे की मास्टर आईडी पकड़ी… दो बड़े बुकी अरेस्ट, लग्जरी कार जब्त

राजधानी रायपुर में आनलाइन सट्टे में अब तक महादेव एप का ही नाम आता रहा है, लेकिन बुधवार को क्राइम ब्रांच और डीडीनगर पुलिस ने आनलाइन गेमिंग एप classicexch.99 की मास्टर आईडी के साथ दो बड़ी बुकी को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मास्टर आईडी विकास अग्रवाल के पास थी, जिससे वह अन्य बुकी को आईडी बांटता था। यह एप मूलतः क्रिकेट तथा इस तरह के सट्टे पर बेस्ड है। क्राइम ब्रांच ने इस एप का साइबर एक्सपर्ट के जरिए पीछा करते हुए डीडीनगर में रोहिणीपुरम तालाब के पास जैगुआर कार को घेरा और विकास अग्रवाल तथा सौरभ जैन को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों के मोबाइल फोन टेक किए तो उसमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच का सट्टा classicexch.99.com वेबसाइट पर चल रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पता लगा रही है कि मास्टर आईडी से रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में किन-किन लोगों को इस एप की आईडी दी गई है, क्योंकि गेम में पूरे छत्तीसगढ़ से लोग लगे हुए मिले हैं। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लालउमेद ने इस मामले में क्राइम ब्रांच को फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस को चैंपियंस ट्राफी में सट्टे की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं और यह भी बात आ रही थी कि यह मामला महादेव बैटिंग एप से अलग है। यह टिप आईजी अमरेश की ओर से ही पुलिस को दिया गया था। इस नए एप का साइबर टीम एनलिसिस कर रही थी, इसी दौरान यह पता चला कि एप जिन मोबाइल पर एक्टिवेट है, उनकी लोकेशन रोहिणीपुरम तालाब के पास है। क्राइम ब्रांच और डीडीनगर पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक जैगुआर कार मिली। इसमें से दो लोगों को उतरवाया गया और उनके मोबाइल चेक करने पर एप का खुलासा हो गया। पुलिस विकास अग्रवाल और सौरभ जैन को अरेस्ट कर डीडीनगर थाना ले आई। दोनों से कार समेत 32 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फिलहाल जुआ एक्ट की धारा 7  लगाई है। इस कार्रवाई में डीडीनगर टीआई एसएन सिंह और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर परेश पांडेय के साथ एसआई अतुलेश राय और जवानों में प्रशांत शुक्ला, केशव सिन्हा, हरजीत सिंह, लालेश नायक, अमित वर्मा, नितेश राजपूत एवं टीजीआर शंकर यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button