आज की खबर

रायपुर में शहीद जवान को सलामी देकर फिर बस्तर पहुंचे सीएम साय… वहां 50 जवानों को बाइक की चाबियां देकर गश्त पर भेजा… उधर, बीजापुर में फोर्स ने 4 माओवादियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार मार्च 2026 तक बस्तर में नक्सलियों के सफाए की दिशा में आगे बढ़ रही है। सीएम साय इस लक्ष्य को चुनौती मानकर बस्तर के हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं। शुक्रवार को सीएम ने अबूझमाड़ में शहीज हुए जवान मेहुलभाई सोलंकी को सलामी दी और पार्थिव शरीर को कंधा देकर गृहनगर भिजवाया। इसके बाद वे बस्तर में बासिंग फोर्स कैंप में पहुंच गए। वहां 50 जवानों को मोटरसाइकिलों की चाबी देकर गश्त पर रवाना किया। बासिंग ओरछा ब्लाक में है, जहां के घनघोर जंगलों में दो दिन पहले फोर्स ने शीष नक्सली नेता नंबला शंकर राव उर्फ बसवराजू को ढेर किया था। सीएम का नारायणपुर दौरा जारी है, उधर बीजापुर से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर सी-60 कमांडों ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराया है।

शुक्रवार को दोपहर ओरछा पहुंचे सीएम साय ने 250 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण किया। यही नहीं, वाटर सप्लाई तथा विद्युतीकरण के 8 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को भी जनता को समर्पित किया। सीएम साय ने यहां पीएम आवास के 6 हितग्राहियों को चाबी, स्वीकृति आदेश और पहली किस्त की रकम दी।

इधर, सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमावर्ती इलाके में इंद्रावती नदी के किनारे फोर्स को नेलगुंडा के जंगलों में एक और कामयाबी मिली है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सी-60 कमांडो द्वारा चार नक्सलियों को मार गिराने की जानकारी मिल रही है। अभी इसका ब्योरा आना बाकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button