आज की खबर

कवर्धा में राजेश अग्रवाल की जगह धमेंद्र सिंह को बनाया गया एसपी… चार IPS अफसरों के तबादले

लोहारीडीह कांड के बाद कवर्धा में एसपी बनाए गए आईपीएस राजेश अग्रवाल स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर चले गए थे। उनकी जगह प्रभारी एसपी थे, लेकिन शासन ने अब वहां नियमित एसपी पदस्थ कर दिया है। आईपीएस धमेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नए एसपी होंगे। वे पूर्व में महासमुंद एसपी भी रह चुके हैं। राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी पोस्ट किया गया है। बता दें कि अग्रवाल इससे पूर्व भी कई जिलों में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा शासन ने एएसपी के रूप में पदस्थ दो अफसरों को बदला है। मोहला-मानपुर में एएसपी पदस्थ किए गए आईपीएस मयंक गुर्जर को बतौर एएसपी बीजापुर भेजा गया है। अभी बीजापुर में एएसपी का पद संभाल रही आईपीएस पूजा कुमार समान पद पर दंतेवाड़ा में पदस्थ की गई हैं। इस आशय के आदेश गृह (पुलिस) विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने सोमवार रात जारी किए हैं।

आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग का आदेश देखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button