संविधान निर्माता डा. अंबेडकर को नमन… सीएम साय पदयात्रा कर पहुंचे प्रतिमा तक… बाबासाहेब के संदेश पर अमल का संकल्प
संविधान निर्माण के 75 साल पूरे होने पर राजधानी रायपुर समेत समूचे छत्तीसगढ़ ने संविधान निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए मार्ग और आदर्शों पर चलते हुए संविधान में दिए गए अधिकारों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने तथा समाज को सशक्त करने का संकल्प लिया। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के अंबेडकर चौक पर स्थापित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इससे पहले सीएम साय मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल कालेज सभागार पहुंचे। उन्होंने सविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए वहां सबसे पहले संविधान निर्माता डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर साय सरकार के तकरीबन सभी मंत्री और कई विधायक उपस्थित थे। सीएम साय ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान हमारे भारत का पवित्र ग्रंथ है। संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के साथ संविधान, लोकतंत्र तथा संविधान निर्माता डा. अंबेडकर द्वारा स्थापित मूल्यों-आदर्शों को आगे बढ़ाना है।
मेडिकल कालेज के कार्यक्रम के तुरंत बाद सीएम साय तथा सभी मौजूद अतिथि डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पदयात्रा पर निकले। काफिला यहां से जेल रोड, कचहरी चौक और शास्त्री चौक होता हुआ कलेक्टोरेट के सामने अंबेडकर चौक पर पहुंचा। सीएम को पदयात्रा करते देखकर राहगीर सड़कों के किनारे खड़े हो गए तथा उनका अभिवादन किया। सीएम साय भी सभी के अभिवादन का जवाब देते हुए आगे बढ़े। साक्षरता तिराहे पर उन्होंने सबसे पहले डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर मालयार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बाबासाहेब की विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने की जरूरत है। यह कार्य पीएम नरेंद्र मोदी ने भलीभांति किया है। सीएम साय ने कहा कि उनकी डबल इंजन सरकार संविधान द्वारा लोगों को प्राप्त हक और स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए संकल्पित है।