आज की खबर

बेमेतरा में कुएं ने उगली जहरीली गैस, नीचे लगा पंप सुधारने उतरे 3 लोगों की मौत

सीएम साय ने गहरा शोक जताया, मृतकों के परिजन को पूरी मदद के निर्देश

बेमेतरा जिले के कुआं गांव के एक कुएं में शनिवार शाम 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने बताया कि दोपहर में दो लोग कुएं में नीचे लगा पंप सुधारने उतरे थे। दोनों काफी देर तक नहीं लौटे तो तीसरा उन्हें देखने के लिए उतरा। वह भी बाहर नहीं आया, तब ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम थोड़ी देर में गांव में पहुंच गई और कुएं से तीन युवकों के शव निकाले। इससे गांव तथा आसपास कोहराम मच गया। हादसे की खबर मिलते ही सीएम विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने बेमेतरा के अफसरों को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजन की यथासंभव मदद की जाए।

बेमेतरा पुलिस ने मृतकों के नाम  आसाराम साहू (55), राकेश साहू (25) और रामकुमार ध्रुव (35) बताए हैं। एसडीआरएफ और पुलिस को शक है कि कुएं से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें नीचे उतरे तीनों लोगों का दम घुट गया और वहीं मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक कुएं में नीचे लगा पंप कुछ दिन से खराब होने के कारण बंद होने गया था। इसे सुधारने के लिए पहले आसाराम और राकेश कुएं में उतरे। दोनों नहीं लौटे, तब रामकुमार नीचे गया। तब तक कुछ लोग कुएं के आसपास इकट्ठा हो गए थे। जब रामकुमार भी नहीं लौटा, तब लोगों को अनहोनी की आशंका हो गई और पुलिस को खबर दी गई। एसडीआरएफ ने शाम को ही तीनों शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह में कुएं में जहरीली गैस रिसाव का यह तीसरा मामला है। इससे पहले, दो अलग-अलग जगह कुएं में गैस रिसने से 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button