मूणत के क्षेत्र में बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत…दोनों नेता रायपुर पश्चिम के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के आगे नतमस्तक
सांसद बृजमोहन-विधायक मूणत ने किया वोटर्स का सम्मान, जताया आभार

भाजपा के दिग्गज विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत के विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में ऐतिहासिक लीड पर सांसद तथा वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल एवं मूणत, दोनों ही शनिवार को एक भीड़भरे कार्यक्रम में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति नतमस्तक हो गए। अग्रसेन कालेज आडिटोरियम में सांसद बृजमोहन और पूर्व मंत्री मूणत ने मौजूद कार्यकर्ताओं तथा हर वर्ग के मतदाताओं का भगवान राम की प्रतिमा वाले मोमेंटो, शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। सभा में मौजूद लोगों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं तो मौजूद सारे लोग गदगद हो गए। दोनों नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे हैं और भाजपा ने मतदाताओं का भरोसा जीता है। इसी का परिणाम है कि देश में लगातार तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, साथ ही छत्तीसगढ़ में भी लोगों के आशीर्वाद ने भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
पश्चिम के लोगों ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा
बृजमोहन अग्रवाल अपने संसदीय क्षेत्र रायपुर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने समारोह का आयोजन किया, जिसमें पूरे क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा पहुंचे। भीड़भरे समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि उपस्थित सभी मतदाताओं का आभार जताया कि विपक्ष लगातार दुष्प्रचार करता रहा, इसके बावजूद भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर लोगों ने पीएम मोदी और भाजपा पर पूरा विश्वास व्यक्त किया। सिर्फ रायपुर पश्चिम ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 10 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डाल दीं। मूणत ने कहा कि ऐसे समर्थकों और कार्यकर्ताओं के वे हमेशा आभारी रहे हैं और रहेंगे।
रायपुर को उत्कृष्ट लोकसभा क्षेत्र बनाना है…
सांसद बृजमोहन ने कहा कि रायपुर पश्चिम की ऐतिहासिक लीड आपके द्वारा मिले अपरिमित स्नेह का प्रतीक है, जिसका हम न केवल अभिनंदन करते हैं, बल्कि हृदय से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संंकल्प के अनुरूप हम सबको बेहद जिम्मेदारी से ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान में अपना भरपूर योगदान देना है, क्योंकि हमने पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। सांसद बृजमोहन ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत पूरे रायपुर लोकसभा के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है और इसके लिए आपका जितना अभिनंदन किया जाए, वह कम है। लेकिन अब रायपुर को देश की उत्कृष्ट लोकसभा बनाने की हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।
शहर-गांव की सत्ता में भी चाहिए बड़ी जीत
कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के उद्बोधन से हुई। संयोजक अशोक बजाज ने उपस्थित मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पूर्व सांसद सुनील सोनी ने मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि अभी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हैं, जिनमें बड़ी जीत हासिल करने के लिए हमें लड़ाई जारी रखनी है। मंच संचालन ओंकार बैस ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं में मीनल चौबे, लक्ष्मी वर्मा, अशोक पांडे, प्रभा दुबे, चन्नी वर्मा, अमित मैशेरी, सत्यम दुवा, गोवर्धन खंडेलवाल, महेश बैस, सीमा संतोष साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खण्डेलवाल, प्रीतम ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, राजीव पांडे, भोला साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, दीपक जायसवाल, कामिनी देवांगन, गज्जू साहू, खेम सेन, विनोद अग्रवाल, आशु चंद्रवंशी, नीलम सिंह, शैलेन्द्री परगनिहा, सुनील चंद्राकर, पुष्पेंद्र उपाध्याय, बसंत बाग, रज्जियन ध्रुव, कमलेश बसंत वर्मा, अकबर अली, मोहन उपारकर, विशाल पांडेय और अश्वनी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।