आज की खबर

राजभवन में गवर्नर रामेन डेका, मंत्रालय में एसीएस रेणु पिल्लै ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी है। इसी तरह, मंत्रालय स्थित महानदी भवन पर अपर मुख्य सचिव आईएएस रेणु जी पिल्लै ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा समारोह में मौजूद अफसरों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई थी।

राजभवन में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं। राज्यपाल डेका ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों एवं बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की, बच्चों को टॉफी-मिठाई भी वितरित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परेड का नेतृत्व डीएसपी सुमित गुप्ता ने किया।

मंत्रालय के समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्रालय-सचिवालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ की सीनियर आईएएस तथा अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने ध्वजारोहण किया और परेड का सलामी ली। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मंत्रालय में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में वित्त विभाग तथा जीएडी के  विशेष सचिव चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button