आज की खबर

पहला हरित शिखर सम्मेलन… सीएम साय को गिफ्ट में रुंजू बाजा दिया कलाकार ने… हर्बल प्रोडक्ट्स देखकर खुश

छत्तीसगढ़ में पहली बार हरित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया और इस मौके पर लगी प्रदर्शनी में स्थानीय हर्बल उत्पादों और लोकल वाद्ययंत्रों में जमकर रुचि ली। इस सम्मेलन में पारंपरिक वन संपदा, औषधीय उत्पाद और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। सीएम साय प्रदर्शनी में हर स्टाल पर गए, वहां लोक कलाकारों और स्थानीय वैद्यों से बात करके उनके वाद्ययंत्रों और उत्पादों के बारे में जाना।

हरित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप तथा वनबल प्रमुख वी श्रीनिवास राव समेत कई विभागों के आला अफसर मौजूद थे। उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में पहुंचे साीएम साय ने वैद्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ नेताम द्वारा प्रदर्शित पारंपरिक औषधियों का अवलोकन किया। वैद्य ने बताया कि ये औषधियाँ जंगलों से चुनकर लाई गई जड़ी-बूटियों से बनती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावी हैं। इसके बाद सीएम साय ने राज्य लघु वनोपज सहकारी मर्यादित संघ के स्टॉल पर जाकर जशपुर की हैंडमेड ग्रीन टी, हर्बल च्यवनप्राश और बस्तर क्षेत्र के शुद्ध हर्बल उत्पादों जैसे शहद, रागी-कोदो कुकीज, आँवला कैंडी, और जामुन रस आदि का डीटेल लिया और खुशी जाहिर की। इसके बाद सीएम साय लोककला वादकों के पास पहुंचे। उन्होंने देवरी (आरंग) के मोहरी वादक विशाल राम यादव और कोलिहापुरी, दुर्ग के चिकारा वादक मनहरण दास बंजारे के परफार्मेंस का आनंद लिया। सीएम साय को भित्ति चित्र कलाकार डॉ. शशिप्रिया उपाध्याय ने उन भित्ति चित्रों के बारे में बताया, जिनमें रजवार कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आदिम संस्कृति, लोक जीवन, और पारंपरिक वेशभूषा को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय, माना कैम्प के मूक-बधिर विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

पारंपरिक वाद्य यंत्रों के संरक्षण की सराहना

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के संरक्षण में योगदान देने वाले रिखि क्षत्रिय ने सीएम साय को बताया कि वे 45 वर्षों से छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों जैसे रुंजू बाजा, घूमरा बाजा और चिरई बाजा का संरक्षण तथा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीएम साय को रुंजू बाजा भेंट किया और अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुए घूमरा बाजा से शेर की आवाज और चिरई बाजा से चिड़िया की आवाज निकालकर आश्चर्यचकित कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button