हनीट्रैप में रवीना के बाद अब हीरा… बलौदाबाजार जिले में कई लोगों को लाखों से उतारने वाले गैंग का बढ़ता जा रहा दायरा
बलौदाबाजार हनीट्रैप में 5 एफआईआर में अब तक 10 से ज्यादा गिरफ्तार
बलौदाबाजार में संभ्रांत लोगों के पास लड़की भेजने के बाद उनसे दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह में शामिल लोगों की संख्या 10 से ज्यादा हो गई है तथा यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में बलौदाबाजार कोतवाली में 5 एफआईआर हैं और पुलिस को आशंका है कि गैंग से ब्लैकमेल हुए काफी लोग अब भी शिकायत करने के लिए आगे नहीं आए हैं। इस गैंग में लड़कियों-महिलाओं के अलावा पुलिस और मीडिया वाले भी फंस चुके हैं। बुधवार को इसी हनीट्रैप गिरोह में शामिल एक युवती हीराकली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरोह ने उसका भी उपयोग किया था। पूर्व में गिरफ्तार लोगों के बयान में यह बात आई थी कि हीरा को भेजने के बाद संबंधित लोगों से इस गिरोह ने पैसे वसूले थे।
बलौदाबाजार पुलिस ने इस हनीट्रैप का खुलासा किया, उससे पहले न जाने गिरोह कब से चल रहा था और कितने लोगों को शिकार बनाया जा चुका था। आला अफसरों के मुताबिक मामला ऐसा है कि ज्यादातर लोग सामने नहीं आ रहे हैं, फिर भी 5 एफआईआर हो चुकी है। जिन लोगों को शिकार बनाया गया, वे बलौदाबाजार तथा जिले के ऐसे लोग हैं, जो ब्लैकमेल किए जाने पर 5-10 लाख रुपए देने की हैसियत रखते हैं। गिरोह का वर्किंग पैटर्न यही रहा कि वे युवतियों को लोगों के पास भेजते थे, फिर अगले दिन पुलिस और उसके अगले दिन मीडिया वाले का फोन चला जाता था कि बात खुल गई है, ले-देकर दबानी होगी। इस तरह वसूली चल रही थी। इस चर्चित हनीट्रैप में आरोपियों से पूछताछ पर, प्रकरण में संलिप्तता तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर नजदीकी गांव की 35 साल की हीराकली को दो अलग-अलग एफआईआर में बतौर आरोपी गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।