आज की खबर

राजधानी के देवेंद्रनगर में धमाका, दो लोगों की मौत… मोबाइल, होम थिएटर और एसी जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों में धमाके से हादसे का शक

राजधानी के देवेंद्रनगर में शनिवार रात करीब 9 बजे एक शाप-कम-आफिस में धमाके के बाद आग लग गई। धमाके और आग से दो लोगों की मौत हो गई है। धमाका आटोमेशन आर्ट नाम की एक शाप-दफ्तर में हुआ है। इस शाप में होम थिएटर इंस्टाल करने से संबंधित काम होता है। देवेंद्रनगर के लोगों ने मृतक का नाम आरिफ मंजूर बताया गया है। शाप के संचालक वही थे, जबकि मृत महिला का नाम मुस्कान बताया जा रहा है और वह कर्मचारी थी। दोनों को बुरी तरह घायल अवस्था में अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर के इलाज के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि धमाके से ठीक पहले शाप में महिलाएं और बच्चे भी थे। वे एक-दो मिनट पहले ही बाहर निकले थे और धमाका हो गया। इलाके के पार्षद बंटी होरा और टीम मौके पर पहुंची हुई है। बंटी होरा ने भी द स्तंभ को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।

लोगों ने बताया कि आटोमेशन आर्ट नाम की इस शाप में होम थिएटर तथा इंस्टालेशन के उपकरण रखे हुए थे। लोगों का अनुमान है कि होम थिएटर को मोबाइल से आपरेट करते समय शायद पहले मोबाइल फटा होगा, फिर होम थिएटर और एसी के चीथड़े उड़ गए तथा आग लग गई। सिटी एएसपी लखन पटले ने विस्फोट तथा आग लगने से दो मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरकंडीशंड अथवा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में धमाका हुआ या गैस सिलेंडर फटा, इन सब बातों की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकेगी। रात में हुए इस धमाके से शहर में सनसनी फैल गई है। देवेंद्रनगर में जिस जगह यह हादसा हुआ, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। घटनास्थल पर भारी भीड़ लगी हुई है। आग बुझा ली गई है और पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button