राष्ट्रपति मुर्मु का ग्रुप फोटो मधेश्वर पहाड़ के बैकड्राप के साथ… ये पहाड़ विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग… सीएम साय बनवा रहे पर्यटन स्थल
नए सीएम हाउस में सीएम-परिजनों के साथ शनिवार को हुआ यह ग्रुप फोटो
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय के नवा रायपुर स्थित निवास पर सीएम और परिवार के सदस्यों की ग्रुप फोटो हुई है। इस फोटो की खास बात ये है कि बैकड्राप में मयाली का मधेश्वर पहाड़ नजर आ रहा है। मधेश्वर पहाड़ की आकृति शिवलिंग जैसी है और इसे दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का दर्जा प्राप्त है। हाल में सीएम साय ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक मयाली में ही ली थी और उन्होंने इस पूरे इलाके को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति मुर्मु या यह फोटो राजधानी समेत प्रदेशभर में वायरल हुआ है, क्योंकि मधेश्वर पहाड़ छत्तीसगढ़ की ऐसी प्राकृतिक धरोहर है, जो प्रदेश में तो मशहूर है ही, जिसे सीएम साय की सरकार अब पूरे देश और दुनिया में सामने लाने में जुट गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ में थीं। प्रवास के दूसरे दिन वे नवा रायपुर स्थित सीएम हाउस में सीएम साय द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शामिल हुईं l इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु की सीएम साय और परिवार तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो हुई। इस ग्रुप फोटो की खास बात यह थी कि इसके बैकड्रॉप में जशपुर का खूबसूरत मधेश्वर पहाड़ नजर आ रहा है। मधेश्वर पहाड़ के बारे में बता दें कि यह जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में है। इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर मयाली ग्राम में स्थित मधेश्वर पहाड़ की आकृति बिलकुल शिवलिंग जैसी है। ग्रामीण इसकी पूजा करते हैं और इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग होने का गौरव प्राप्त है। यहाँ सैलानी दूर-दूर से आते हैं और प्रकृति से अपने आप को जोड़ते हैं। मधेश्वर पहाड़ पर पर्वतारोहण भी किया जा रहा है। हाल में यानी 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक हुई थी। सीएम साय ने इसकी अध्यक्षता की थी। इस बैठक के बाद सीएम साय ने मीडिया को बताया था कि मधेश्वर पहाड़ समेत मयाली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहे हैं। बता दें कि प्रकृति के गोद में बसा जशपुर अपनी मनमोहक छटा के कारण प्रदेश ही नहीं, देशभर के लोगों को आकर्षित करने लगा है।