आईएएस रोहित यादव को ऊर्जा विभाग-बिजली कंपनी का जिम्मा… आईएएस पी दयानंद की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे
छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को देर रात महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए हाल में डेपुटेशन से लौटे सीनियर आईएएस रोहित यादव को ऊर्जा सचिव नियुक्त कर दिया है। उन्हें बिजली कंपनी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह दोनों ही प्रभार अभी आईएएस पी दयानंद के पास थे। उनके पास सीएम सचिवालय के साथ-साथ और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी हैं। ऊर्जा सचिव तथा बिजली कंपनी के चेयरमैन रहते हुए आईएएस दयानंद ने सब स्टेशनों की स्थापना तथा क्वालिटी बिजली सप्लाई के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू करवाए हैं। आईएएस रोहित यादव पर इन कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में ऊर्चा विभाग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का महती दायित्व भी होगा।
बता दें कि रोहित यादव रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं। शांत तथा गुड गवर्नेंस के मामले में उनके विजन के कारण ही सरकार ने उन्हें ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। यह विभाग अभी सीएम विष्णुदेव साय के पास है। अब तक ऊर्जा सचिव तथा बिजली कंपनी के चेयरमैन रहते हुए आईएएस पी दयानंद को बिजली सप्लाई की क्वालिटी सुधारने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर लगाकर अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने की बड़ी कोशिशों के लिए जाना जाता है। यही नहीं, पीएम सूर्यघर योजना को लेकर भी उन्होंने बिजली कंपनी को काफी मोबिलाइज किया है। गुड गवर्नेंस के मामले में सीएम सचिवालय के सचिवों आईएएस दयानंद के साथ-साथ आईपीएस राहुल भगत की वर्किंग भी काफी अच्छी रही है। माना जा रहा है कि सभी विभागों में बेहतर कामकाज हो सके, इसलिए सीएम साय अब विभागों का बंटवारा भरोसेमंद अफसरों में कर रहे हैं। आईएएस रोहित यादव के शुक्रवार को कामकाज संभालने की संभावना है।