राज्योत्सव पर 1 नवंबर को बैंक आदि को छोड़कर लोकल छुट्टी… 5 नवंबर को हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ शासन ने 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौकेे पर 1 नवंबर को सभी सरकारी कार्यलयों और संस्थानों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। लेकिन यह अवकाश बैंक और ट्रेजरी जैसी वित्तीय संस्थाओं पर लागू नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इधर, शासन ने सभी जिलों में 5 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिला स्तर पर सभी विभाग 5 नवंबर को प्रदर्शनी लगाएंगे। यही नहीं, जिलों में स्थानीय स्तर पर ही कलाकारों का सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। हर जिले के कार्यक्रम में प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ वहां के प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ शासन ने सभी जिलों में राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से 6 नवंबर तक रोशनी करने के निर्देश दिए हैं। अर्थात, हर सरकारी दफ्तरों को छह दिनों तक बिजली के बल्ब वगैरह से सजाया जाना है।