नक्सलियों पर सबसे ताकतवर अटैक की गूंज कल दिल्ली में… गृहमंत्री शाह को ब्योरा देने सीएम साय दिल्ली रवाना

नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर ओरछा जंगलों में 4 अक्टूबर को फोर्स की नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कामयाबी की गूंज कल दिल्ली में होगी। छत्तीसगढ़ की फोर्स ने इस मुठभेड़ में 31 माओवादियों को मार गिराया तथा अगले तीन-चार दिन में खुफिया सूचनाओं के आधार पर आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को देशभर के नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा अफसरों की नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय रविवार की शाम नई दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि दिल्ली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, इस दौरान छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी आपरेशंस का ब्योरा भी देंगे।
नई दिल्ली में होने वाली बैठक में नक्सल विरोधी आपरेशंस के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पर मंथन होगा। साथ ही, सरेंडर पालिसी को और आकर्षक बनाने पर भी चर्चा की जा सकती है, ताकि नक्सली बंदूक छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आएं। बैठक में हालिया दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी आपरेशंस की कामयाबियों को रेखांकित किया जा सकता है। फोर्स जंगलों में गुरिल्ला वारफेयर की कौन सी तकनीकें अपना रही हैं, जिससे नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारने में कामयाब हो रही है, उस पर भी बातचीत संभव है। इस बैठक में सीएम साय के साथ-साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नक्सल प्रभावित चार-पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। राजनैतिक नजरिए से बैठक में राज्यों के बीच समन्वय और इनमें आने वाली दिक्कतों पर भी बात होती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम साय की वन-टू-वन बातचीत भी संभव है।