गब्बर सिंह से 50 गुना ज्यादा ईनाम था महिला कमांडर नीति पर… मरनेवालों में 10 लाख का ईनामी नंदू, 8-8 लाख ईनाम वाले 11 नक्सलीली

ओरछा के जंगल में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में जो नक्सली मारे गए थे, उनमें से 22 की पहचान हो गई है। जैसी पहले आशंका जताई गई थी, इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली नीति मारी गई है, जिस पर लगभग 60 हत्याओं में शामिल रहने का आरोप है। नीति पर 25 लाख रुपए का ईनाम था। तकरीबन 45 साल की नीति अब भी बस्तर की बेहद खतरनाक नक्सलियों में एक मानी जाती थी। नक्सलियों की 6 नंबर कंपनी का कमांडर नंदू भी इसी मुठभेड़ में मारा गया, जिस पर 10 लाख रुपए का ईनाम था। इस मुठभेड़ में नीति और नंदू को छोड़कर 11 ऐसे महिला-पुरुष नक्सली मारे गए हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस ने रविवार को सभी सभी मारे गए उम्मीदवारों के शवों की तस्वीर जारी कर दी है, ताकि बचे हुई 9 माओवादियों की पहचान हो पाए। सभी शव वर्दी में हैं।
फोर्स ने मारे गए जिन नक्सलियों की पहचान कर ली है, उनमें नाम भी जारी किए है। सभी 6 नंबर कंपनी में बायनार और आमदई एरिया कमेटी के सदस्य थे। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में नीति उर्फ उर्मिला, नंदू मंडावी, सुरेंश सलाम, मीना नेताम, महेश, अर्जुन उर्फ रंजीत, सुंदर उर्फ कमलू, बुधराम मड़काम, मोहन मंडावी, बसंती, सोमे, जगनी कोर्राम, अनिता, जनीला उर्फ बुधरी, रामदेर, सुक्कू यादव, सुकलू उर्फ विजय, सोहन उर्फ रोहन, सोनू, जमली और फूलो उर्फ सुंदरी हैं। बाकी की पहचान होना बाकी है। बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 13 महिलाएं थीं और ज्यादातर कमांडर नीति की गार्ड या चौबीसों घंटे उसके साथ रहनेवाली थी।