आज की खबर

दुर्ग-रायपुर-विशाखापटनम 20 से हफ्ते में 6 दिन… पीएम मोदी ने गांधीनगर से दिखाई झंडी… नाश्ता-डिनर भी होगा सर्व

दुर्ग से रायपुर होकर तकरीबन आठ घंटे में विशाखापट्नम पहुंचने तथा वहां से इतने ही समय में वापस रायपुर, दुर्ग आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को सोमवार शाम 4.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। इसी के साथ छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदेभारत की सौगात मिली। यह ट्रेन 20 सितंबर से हफ्ते में छह दिन आना-जाना करेगी। ट्रेन की रवानगी रायपुर के प्लेटफार्म नंबर-7 से समारोहपूर्वक की गई। खबर मिली है कि सीएम साय गांधीनगर के कार्यक्रम में शामिल हुए। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल तथा दुर्ग, रायपुर जिले के सभी विधायक मौजूद रहे। वंदेभारत की उद्घाटन यात्रा में रेलवे ने राजधानी व महासमुंद के करीब दो हजार लोगों को विशेष पास से भेजा।

दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से चलाई जाएगी। सोमवार को ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में विशेष समय सारिणी के साथ चलाई गई।  20 सितंबर से ट्रेन नंबर 20829/20830 से चलेगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं, जिनमें दो इकॉनामिक चेयर कार भी होंगी। इनमें सीट रिवाल्विंग (घुमावदार ) रहेगी। बाकी चेयर कार में सीटें फिक्स होंगी यानी घूमेंगी नहीं। दुर्ग से रायपुर होकर सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में नाश्ता सर्व किया जाएगा। वापसी में विशाखापट्टनम से डिनर पैक उपलब्ध किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button