आज की खबर

दुर्ग-रायपुर-विशाखापट्टनम वंदेभारत 15 से, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी… वाल्टेयर 8 घंटे में फिर रात 12 बजे तक वापस

दुर्ग से रायपुर होकर विशाखापट्टनम के लिए नई वंदेभारत चेयरकार 15 सितंबर से चलने लगेगी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दुर्ग से वंदेभारत सुबह निकलेगी और रायपुर होकर तकरीबन 8 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। अब तक जो शिड्यूल मिला है, उसके मुताबिक ट्रेन विशाखापट्टनम में एक घंटा रुककर रात करीब 12 बजे वापस दुर्ग पहुंच जाएगी। तकरीबन 13 बोगियों की यह ट्रेन अधिकतम ट्रैक पर 120 से 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।  छत्तीसगढ़ से चलनेवाली यह दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। पीएम मोदी 15 तारीख को टाटानगर से देशभर में 10 नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। उनमें दुर्ग-रायपुर-विशाखापट्टनम वंदेभारत भी एक होगी।

विशाखापट्टनम वंदेभारत ट्रेन दुर्ग से इसलिए चलाई जा रही है, क्योंकि कोचिंग यार्ड वहीं हैं। यह भी स्लीपर के बजाय चेयरकार ही होगी। इसकी 13 बोगियां और इंजन दुर्ग पहुंच रहे हैं। चूंकि ट्रेन सुबह निकलकर रात में आ जाएगी, इसलिए इसकी एक ही रैक रहेगी, दूसरी की जरूरत नहीं होगी। यह ट्रेन दुर्ग से सुबह छूटकर 45 मिनट में रायपुर पहुंचेगी। यहां से महासमुंद, खरियाररोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होती हुई विशाखापट्टनम पहुंचेगी। रायपुर से विशाखापटनम के बीच यह ट्रेन तकरीबन 567 किमी का सफर लगभग 8  घंटे में तय करेगी। इसके टिकट भी बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत की तर्ज पर होंगे। अभी विशाखापट्टनम के लिए फास्ट ट्रेनों में समता सुपरफास्ट एक्सप्रेस है, लेकिन यह भी लगभग 12 घंटे ले रही है। दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम के यात्री काफी संख्या में हैं और समता लगभग फुल चलती है। इसलिए माना जा रहा है कि यात्रियों का बड़ा वर्ग विशाखापट्टन के लिए वंदेभारत का चयन कर सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button