डा. रमन-सीएम साय ने नए विधानसभा निर्माण की समीक्षा की, देरी पर जताई नाराजगी
अफसर बोले- अगले साल पहली छमाही में नवा रायपुर में तैयार हो जाएगा विस भवन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभापति डा. रमन सिंह गुरुवार को दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर पहुंचे और दोनों ने नवा रायपुर में विधानसभा भवन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। विधानसभा स्पीकर बनने के बाद से संभवतः यह पहला मौका है, जब डा. रमन ने सीएम हाउस में सीएम साय के साथ मिलकर किसी प्रोजेक्ट की समीक्षा की है। इसलिए रायपुर समेत प्रदेशभर में दिनभर इस बैठक की चर्चा रही। बताते हैं कि नए विधानसभा भवन के निर्माण में देरी को लेकर डा. रमन ने नाराजगी भी जाहिर की है। तब अफसरों ने स्पीकर और सीएम को आश्वस्त किया कि 2025 की शुरुआत में नए विधानसभा का निर्माण पूरा हो जाएगा और वहां शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी। इस बैठक के बाद डा. रमन ने साय सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। इस पर सीएम साय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डा. रमन का आभार जताया और कहा कि इससे हमारा उत्साह बढ़ा है।
सीएम सख्ती से बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं
नवा रायपुर में विधानसभा भवन के निर्माण की समीक्षा के साथ-साथ सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को देर शाम तक सीएम हाउस में कृषि समेत तीन विभागों की अलग-अलग समीक्षा की। इस दौरान विभागों के तमाम अफसर मौजूद थे। सीएम ने इन विभागों की योजनाओं की प्रगति पूछी और देरी की शिकायतों पर कारण भी मांगा। सीएम साय ने विभागों के अफसरों से कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। विभागों में चल रहे काम-काज और योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट अपडेट रखी जाए। यही नहीं, सीएम साय ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने और प्रशासनिक कसावट लाने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जनहित के कार्यों में हमारी सुशासन की सरकार किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी, लापरवाही और अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।