आज की खबर

चंगोराभाठा में आग तापने के दौरान मामूली झगड़े में डबल मर्डर… कुछ घंटे में 6 आरोपी अरेस्ट, जिनमें दो नाबालिग, दो 18 के… इनमें पिता-पुत्र भी

साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को तकरीबन आधी रात चंगोराभाठा मैदान में आग तापते हुए दो गुट ऐसे भिड़े कि एक गुट के छह लोगों ने मिलकर दो युवकों की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी भाग निकले थे। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने मीडिया को बताया कि शक के आधार पर आसपास के इलाके में रात में ही बडे़ पैमाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपियों का सुराग मिल गया। वारदात के करीब छह घंटे के भीतर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को दबोच लिया। आरोपियों को देखकर खुद पुलिस हैरत में है, क्योंकि दो लोगों की हत्या करनेवाले 6 लोगों में 2 नाबालिग हैं और दो की उम्र 18 साल है। जिनकी हत्या की गई, पुलिस ने उनके नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बताए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में खाम सिंग साहू (47), उसका बेटा दुर्गेश साहू (23), डालेंद्र साहू (18) और एवन कुमार साहू तथा दो नाबालिग हैं। आरोपी और दोनों मृतक चंगोराभाठा के ही हैं।
एसएसपी डा. लाल उमेद ने बताया कि चंगोराभाठा में पुतला चौक के पास मैदान में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कृष्णा और सचिन आग ताप रहे थे। इनसे कुछ दूर खाम सिंह साहू के साथ 6 और लोग आग ताप रहे थे। इसी दौरान मामूली बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ। यह मिनटों में ऐसा बढ़ा कि खाम सिंह और साथियों ने कृष्णा और सचिन को बुरी तरह पीटा, फिर दोनों के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी डीआर पोर्ते, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह और सीएसपी राजेश देवांगन को एसएसपी ने फील्ड पर उतार दिया। उनके साथ क्राइम ब्रांच और डीडीनगर पुलिस भी लगी। कुछ देर की इन्वेस्टिगेशन और पूछताछ में पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया। इसके बाद छापेमारी शुरू हुई, जो सुबह तक चली और सभी 6 आरोपी पकड़े गए। जिस बड़े पत्थर से सिर कुचलकर दोनों हत्याएं की गईं, वह मौके पर ही मिल गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार की शाम ही कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button