श्रीकृष्ण मंदिरों में देर रात उमड़े श्रद्धालु, टाटीबंध में डायवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक, सीएम साय ने घर में मनाई जन्माष्टमी
राजधानी में सोमवार रात घने शहर से लेकर टाटीबंंध तक श्रीकृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया है। इस्कान मंदिर में इतने श्रद्धालु पहुंचे हैं कि टाटीबंध से भिलाई का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। राजधानी में एमजी रोड समेत सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पहुंच गए हैं। जन्मोत्सव पर जगह-जगह युवा आतिशबाजी की तैयारी कर रहे हैं। इधर, सीएम हाउस में सोमवार को दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नन्हे राधा-कृष्ण की टोलियों के साथ जन्माष्टमी मनाई, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और बच्चों को खुद ही प्रसाद वितरण किया।
रायपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं। श्रीकृष्ण मंदिरों की आकर्षक सजावट की गई है। इस खबर के लिखे जाने तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। टाटीबंध में इस्कान के श्रीकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। पुलिस का अनुमान है कि रात 12 बजे तक वहां 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु इकट्ठा होंगे। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि भिलाई की ओर जाने वालों के लिए अलग रास्तों का इस्तेमाल करने की ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी गई है और वाहन डायवर्ट किए जा रहे हैं। शहर के घने इलाकों में भी श्रीकृष्ण मंदिरों में इस वक्त खासी भीड़ है।
‘विष्णु’ के घर कृष्ण जन्माष्टमी की दिनभर धूम
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने सपरिवार सीएम हाउस में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। सीएम साय के निवास पर जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण के वेश में दिव्यांग बच्चों की टोलियां पहुंचीं। रायपुर की तीन दिव्यांग संस्थाओं के 25 बच्चों की अठखेलियों से मुख्यमंत्री निवास शाम से रात तक गुलजार रहा। सीएम साय ने इन बच्चों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने पालने में बाल गोपाल के रूप में बिराजे दिव्यांग बालक रूद्र की पूजा कर झूला भी झुलाया। सीएम ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।