छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त होंगे जस्टिस उबोवेजा, कल दोपहर राजभवन में शपथ

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस इंदरसिंह उबोवेजा छत्तीसगढ़ के नए प्रमुख लोकायुक्त होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग से 22 अगस्त को जस्टिस उबोवेजा की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। उन्हें राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका 27 अगस्त, मंगलवार को सुबह शपथ दिलाएंगे। शपथग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के साथ कुछ मंत्री तथा राज्य शासन के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे।
जस्टिस उबोवेजा के शपथ लेने के साथ छत्तीसगढ़ को तकरीबन एक साल बाद प्रमुख लोकायुक्त मिलेगा। पिछले साल सितंबर तक जस्टिस टीपी शर्मा प्रदेश के प्रमुख लोकायुक्त थे। लोक आयोग में जस्टिस उबोवेजा की प्रमुख लोकायुक्त के रूप में नियुक्ति के आदेश साय सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव आईएएस मुकेश बंसल ने जारी किए। मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस इंदरसिंह उबोवेजा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 27 जनवरी 2014 से 31 मई 2016 तक न्यायाधीश रहे हैं। इससे पहले वे कई अदालतों में जज रह चुके हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक जस्टिस उबोवेजा काफी अरसे पहले रायपुर में भी बतौर न्यायाधीश रहे हैं। राजभवन में उन्हें दोपहर 12.15 बजे शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 1 बजे तक चलेगा।