क्रिकेट के भगवान सचिन, युवराज, ब्रायन लारा उतरे रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में… सीएम साय और हजारों दर्शक स्टेडियम में

राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दुनियाभर के मास्टर क्रिकेट प्लेयर इकट्ठा हैं। भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, धुआंधार बैटिंग के बादशाह ब्रायन लारा और युवराज सिंह क्रीज पर उतरने जा रहे हैं। नवा रायपुर का स्टेडियम इंटरनेशनल लेवल के एक और क्रिकेट टूर्नामेंट का गवाह बन गया है। शनिवार को अब से कुछ देर पहले ही सीएम विष्णुदेव साय ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण की शुरुआत कर दी है। सीएम सभी खिलाड़ियों से परिचय हासिल करने के बाद अपने सचिव पी. दयानंद के साथ कारपोरेट बाक्स में बैठकर भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट मास्टर्स के खेल का मजा ले रहे हैं। यह मैच इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच है। इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज मास्टर्स की अगुवाई लीजेंडरी ब्रायन लारा कर रहे हैं।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भाग लेने आए सभी महान क्रिकेट खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि हम क्रिकेट जगत के दिग्गजों को एक साथ खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार खेल अधोसंरचनाओं के विकास और खिलाड़ियों को उन्नत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
“क्रिकेट के भगवान” से मिलना अविस्मरणीय क्षण
सीएम साय ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बाद कहा कि हमने सचिन को अब तक सिर्फ टीवी पर खेलते हुए देखा था। आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट हुई, यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। सीएम ने कहा कि युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखना बेहद रोमांचक अनुभव है। सचिन तेंदुलकर ने छत्तीसगढ़ आने पर खुशी व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी यहां आकर खेलेंगे।