सीएम साय के विभागों की 19.6 हजार करोड़ की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पास… छतों पर सोलर पैनल के लिए राज्य से सबसिडी पर विचार… सीएम जनदर्शन सत्र के बाद

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार के दिन सीएम विष्णुदेव साय के सभी विभागों की 19 हजार 600 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित कर दी गई हैं। सीएम साय के पास इस समय ऊर्जा, खनिज और परिवहन समेत कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। विधानसभा में बुधवार को सीएम के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सीएम सचिवालय के प्रमुख सचिव आईएएस सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी दयानंद, राहुल भगत, मुकेश बंसल और बसवराजू एस समेत प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख अफसर भी मौजूद थे। विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने बताया कि उनके सभी मांगों की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित हो गई हैं। बातचीत के दौरान सीएम साय ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना पर भी फोकस किया और कहा कि अभी इस योजना में केंद्र सरकार से सबसिडी मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी सोलर पैनल के लिए सबसिडी पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा छतों में सोलर पैनल लगाने से लोगों को मुफ्त बिजली मिले और जिनके यहां ज्यादा बिजली का उत्पादन होगा, वे इसे सरकार को बेच भी सकें। अनुदान मांगों पर चर्चा से पहले विधानसभा में विपक्ष ने ट्राइबल छात्रावासों में मौतों का मामला उठाया। मंत्री के जवाब से नाखुश विपक्षी सदस्यों ने हंगामे के बाद वाकआउट कर दिया।
विधानसभा परिसर में ही मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में सीएम साय ने बताया कि स्थानीय चुनावों की वजह से पिछले ढाई-तीन महीने से बंद मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम फिर शुरू किया जाएगा। कल गुरुवार है, लेकिन कल से इसे शुरू करने के संकेत नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि यह विधानसभा सत्र के बाद आने वाले गुरुवार से शुरू किया जा सकता है। सीएम साय ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं, इसलिए इसे शुरू कर रहे हैं। कोशिश की जाएगी कि यह संभाग स्तर पर भी चालू किया जा सके।