आज की खबर

कांग्रेस पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक… ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर आक्रामक रहने की रणनीति… लोकल चुनावी नतीजों पर चर्चा में आरोप-प्रत्यारोप नहीं

छत्तीसगढ़ प्रदेेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बुधवार को दोपहर पार्टी के सभी प्रमुख नेता जुटे और कई मुद्दों पर करीब दो घंटे तक मंथन चला। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई इस बैठक में लोकल चुनाव के मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं हुए, बल्कि इस रणनीति पर मंथन हुआ कि आगे क्या करना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तय किया कि छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों को लेकर आक्रामक रवैया रखना है तथा जिन नेताओं को इन एजेंसियों ने साजिश में फंसाने की कोशिश की है, उनके साथ पूरी कांग्रेस से ताकत से खड़े रहना है।

बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ नेताओं में रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा तथा चर्चित भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद-विधायक और संगठन के प्रमुख नेता मौजूद थे। बैठक में तय किया गया है कि अब प्रदेश सरकार के 15 महीने के कार्यकाल की समीक्षा का समय आ गया है। सरकार की नाकामियों के साथ-साथ उन वादों को आडेंटिफाई करना होगा, जो अब तक पूरे नहीं हुए। फिर उन्हें जनता के बीच ले जाना होगा। बैठक में वह सुझाव भी रखे गए, जो अखिल भारतीय कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती के लिए दिए गए हैं। पार्टी की अगले एक माह की कार्ययोजना इसी आधार पर बनाई जाएगी। करीब दो घंटे चली बैठक में विधानसभा में विपक्ष को ताकतवर रखने पर भी बात हुई।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बैठक में पार्टी के प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लेतफलांग और विजय जांगिड़ एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, प्रेमसाय सिंह, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, अमितेश शुक्ल, छाया वर्मा, गुरूमुख सिंह होरा, अरूण वोरा, विकास उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, शैलेश नितिन त्रिवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय और कांग्रेस सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button