कांग्रेस का बड़ा आरोप… पत्रकार की हत्या का आरोपी ठेकेदार चंद्रकार 15 दिसंबर को समारोहपूर्वक भाजपा में शामिल हुआ… जारी की गई तस्वीरें

भारतीय जनता पार्टी ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ तस्वीर जारी कर सनसनी फैलाई थी, तो शाम को कांग्रेस ने बड़ा पलटवार करते हुए खुलासा किया कि ठेकेदार चंद्रकार को इसी 15 दिसंबर को समारोहपूर्वक भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करवाया गया था। यह प्रवेश बस्तर के तीन जिलों के भाजपा प्रभारी तथा बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी वेंकट ने करवाया था। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार शाम राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया कि प्रवेश के बाद ठेकेदार चंद्रकार भाजपा नेताओं के साथ 10 दिन पहले रायपुर आया। यहां उसने कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इसके सबूत मिल सकते हैं, जिन्हें सार्वजनिक भी किया जाना चाहिए। इस मामले में कांग्रेस ने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव तथा विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग कर दी है।
कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रे्स कांफ्रेंस में सुशील आनंद के साथ वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा और सोमेन चटर्जी भी उपस्थित थे। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने दंतेवाड़ा के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर 15 दिसंबर को बीजापुर में समारोहपूर्वक भाजपा में प्रवेश कर चुका है। कांग्रेस ने ठेकेदार चंद्रकार के भाजपा प्रवेश के दौरान भाजपा नेता तथा प्रभारी जी वेंकट के साथ उसकी तस्वीर जारी की और कहा कि अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, फिर चाहे वह कांग्रेसी हो या भाजपाई। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि यह भाजपा का चरित्र है कि जैसे ही अडानी जैसे अपराधी पर आरोप लगते हैं, समूची भाजपा उसके बचाव में जुट जाती है। कांग्रेस पार्टी की नजर में अपराधी हमेशा ही अपराधी रहा है, चाहे वह कोई क्यों न हो। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जिस ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के 120 करोड़ की सड़क के भ्रष्टाचार को उजागर किया और बताया कि सड़क बनने से पहले इसक ठेकेदार को 90 प्रतिशत एडवांस पेमेंट कर दिया गया था, उस मामले की जांच भाजपा क्यों नहीं करवाती। यह सत्ता में बैठे हुए लोगों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। कांग्रेस ने मांग की है कि हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को सत्तारूढ दल के जिस नेता का संरक्षण था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं, गृहमंत्री को यह जांच भी करवानी चाहिए कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में कौन-कौन लोग लिप्त थे।