आम चुनाव

दिल्ली से आईं कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा का पार्टी में ऐसा विवाद, रोने लगीं और दिल्ली रवाना

जाने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट- छत्तीसगढ़ में बेटियां असुरक्षित नहीं

  • राधिका खेड़ा विवाद के कुछ घंटे बाद राजीव भवन में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रेस कांफ्रेंस में विवाद का जिक्र नहीं

एआईसीसी से छत्तीसगढ़ में मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त की गईं कांग्रेस की सीनियर प्रवक्ता राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद ऐसा गरमाया कि राधिका राजीव भवन में ही रोने लगीं। उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें राधिका नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आवाज सुनाई दे रही है।

राजीव भवन के एक कक्ष में रोते हुए कहती रहीं- जैसा अपमान यहां हुआ, पहले कभी नहीं

वीडियो में राधिका कह रही हैं कि 40 साल के करियर में उनका जैसा अपमान यहां हुआ, ऐसा कहीं नहीं हुआ। एक नेता ने उनसे जोर-जोर से बात की, अपने कक्ष से निकाल दिया। वे रोती रहीं, फिर ब्लड प्रेशर बढ़ा तो नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में कुछ देर आराम करने के बाद राधिका निकलीं और बताया जा रहा है कि वे दिल्ली चली गईं। बताते हैं कि राधिका ने अस्पताल से ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा को फोन कर पूरा मामला बताया। सूत्रों के मुताबिक विनोद वर्मा ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए यह कहकर असमर्थता जता दी कि वे संगठन के मामलों में कभी हस्तक्षेप नहीं करते। इसके बाद राधिका ने दिल्ली बात की। फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- छत्तीसगढ़ में बेटियां असुरक्षित नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक राधिका खेड़ा इतनी नाराज हैं कि कांग्रेस से इस्तीफे तक की बात कहती सुनी गई हैं। इस मामले में छत्तीसगढ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

विवाद में कूदे पूर्व मंत्री राजेश मूणत, बोले- लड़की हो, लड़ सकती हो…

दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस के इस विवाद में तंज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा- कांग्रेस का महिला विरोध चेहरा फिर बेनकाब हुआ। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन में रो रही हैं, मानो कह रही हूं- मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं। चले, कांग्रेस के भीतर प्रियंका गांधी के नारे के किसी ने तो चरितार्थ किया। डरो मत राधिका बहन… कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button