आज की खबर

कांग्रेस ने दक्षिण के दावेदारों ढेबर, प्रमोद, ज्ञानेश के साथ पगारिया को भी दिया काम

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नेताओं की जिम्मेदारी बांट दी है। इस सीट पर टिकट के घोषित-अघोषित दावेदारों महापौर एजाज ढेबर, निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे और योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को दक्षिण में बैठकें कर अलग-अलग समाजों को कन्विंस करने के काम में लगा दिया है। रायपुर में एक्टिव रहने वाले कसडोल विधायक संदीप साहू तथा रायपुर शहर में कांग्रेस के बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गजराज पगारिया के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता फैजल रिजवी, ऊधोराम वर्मा और देवेंद्र यादव (रायपुर) को भी कांग्रेस संगठन ने यही जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा, कांग्रेस के संगठन महामंत्री मलकीत गैंदू ने कई समितियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें रायपुर के नए-पुराने नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि इन सूचियों में दक्षिण के प्रत्याशी रह चुके कन्हैया अग्रवाल तथा श्रम मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल का नाम नहीं है, जबकि इन्हें भी दक्षिण में दावेदार माना जा रहा था।

रायपुर दक्षिण चुनाव कार्यालय की व्यवस्था में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को लगाया है। इनमें प्रमोद चौबे, संजय पाठक, महेश शर्मा, सूर्यमणि मिश्रा, मदन तालेड़ा और पूर्व पार्षद रियाज भाई हैं। ये सभी संगठन में एक्टिव हैं और रायपुर की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। इसी तरह, निगरानी समिति में युवा कांग्रेसियों बंटी होरा, रितेश त्रिपाठी, अमितेष भारद्वाज, प्रभजोत लाडी, मोहम्मद अजहर, आशीष द्विवेदगी, प्रगित वाजपेयी तथा हाजरुन बानो को रखा गया है। वार रूम में अमित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, जयवर्धन बिस्सा, संगीता दुबे, सार्थक शर्मा, मजीद नईम, समीर पांडेय, शान मोहम्मद, असलम खान, अजय शानू और सौरभ सोनकर शामिल किए हैं। मतदाताओं में पर्ची बांटने की जिम्मेदारी विकास तिवारी, भावेश शुक्ला, विधि नामदेव, अनिमेष सिंह और अरविंद शर्मा को दी गई है। इसके अलाव कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण के लिए प्रोटोकाल समिति और भोजन व्यवस्था समिति भी गठित की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button