कोचिंग संचालक को रिश्वत के लिए प्रताड़ना, मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर बड़ा अफसर सस्पेंड
मामला जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर का, मंत्री से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

बिलासपुर में पदस्थ छत्तीसगढ़ जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर दीपक गिरी को शासन ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। ज्वाइंट कमिश्नर गिरी पर बिलासपुर के ही एक कोचिंग संचालक को रिश्वत के लिए प्रताड़ित करने तथा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। गिरी को सस्पेंशन के दौरान रायपुर हेडक्वार्टर में अटैच किया गया है। बताते हैं कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी को सीधे ही इस मामले की शिकायत मिली थी। जांच-पड़ताल के बाद शिकायत सही पाई गई। मंत्री चौधरी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, इस आधार पर दीपक गिरी को सस्पेंड कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के टैक्स कमिश्नर ने ज्वाइंड कमिश्नर दीपक गिरी को सस्पेंड करने का आदेश गुरुवार की शाम को जारी किया था, जो शुक्रवार को वायरल हुआ। सस्पेंड किए जाने के बाद जल्दी ही गिरी की विभागीय जांच शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा। सूत्रों के मुताबिक कोचिंग संचालक से गिरी ने कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी। नहीं देने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। पिछले करीब डेढ़ महीने से कोचिंग संचालक को प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने सीधे मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की थी और यह भी कहा था कि अगर जांच में वे दोषी मिले, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच में शिकायतें सही पाई गईं, इसलिए गिरी को सस्पेंड किया गया। जीएसटी महकमे में किसी कारोबारी को प्रताड़ित करने के आरोप में किसी आला अफसर के निलंबन की यह पहली कार्रवाई है।