आज की खबर

नक्सलगढ़ में सीएम साय का बड़ा ऐलान… पीएम आवास अब 15 हजार तक आय-सैलरी, बाइक ओनर और ढाई एकड़ खेत वालों को भी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले जिले सुकमा के अलावा दंतेवाड़ा और कोंडागांव के दौरे पर रहे और रात में रायपुर लौटे। सुकमा में सीएम साय ने पीएम आवास प्लस-2024 योजना में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 10 हजार रुपए महीना तक आय या सैलरी वालों को पीएम आवास मिल पाता था, लेकिन अब 15 हजार रुपए महीना आय या सैलरी पाने वालों को भी प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित या 5 एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी पीएम आवास के पात्र होंगे। सीएम साय ने यह भी कहा कि जिनके घरों में मोटरसाइकिलें हैं, उन्हें पीएम आवास नहीं मिलता था लेकिन अब मिलेगा। सीएम साय सुकमा में सरेंडर नक्सलियों की शादी में शामिल हुए और कहा कि सरकार की नियद नेल्लानार तथा अन्य योजनाओं के असर से सुकमा ही नहीं बल्कि पूरा बस्तर बदल रहा है। सीएम साय ने सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भी घोषणा की और इनकी नींव रखी।

सीएम साय ने दंतेवाड़ा के किरंदुल में एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी सरकार माओवादी खूनखराबे और आतंक के  खिलाफ है। हम विकास और सद्भाव के लिए काम कर रहे हैं, जिससे बस्तर की तस्वीर तेजी से बदल रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को दंतेवाड़ा के  बड़े बचेली में 160 करोड़ रूपये के 501 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया है। सुकमा से लेकर कोंडागांव में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इनमें धुरग नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सिर्फ बस्तर ही नहीं, छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने सुशासन के एक साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सभी गारंटियों को पूरा किया है। हमारी सरकार ने पहली बार बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जिसमें करीब 1 लाख 65 हजार लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन की सराहना खुद पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में की है। संबोधन में सीएम साय ने आवास प्लस का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में बहुत से लोग आवास योजना के वंचित हुए थे। लेकिन अब आय, गाड़ी, कृषि भूमि तथा अन्य संसाधनों वाले तबके के लोगों को भी आवास प्लस योजना में लाया जा रहा है। इसका सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वनमंत्री ने साय सरकार के कार्यों की सराहना की। सभा में सांसद महेश कश्यप भी शामिल हुए। इस समारोह में दंतेवाड़ा के कलेक्टर-एसपी समेत सभी आला अफसर तथा स्थानीय विधायक-जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button