सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा दवा पार्क नया रायपुर में… सीएम साय के निर्देश पर तूता में 142 एकड़ जमीन… यहां दवा इंडस्ट्रीज के लिए बड़ी रियायतें

छत्तीसगढ़ सरकार ने नया रायपुर में 142 एकड़ का दवा पार्क (फार्म्स्यूटिकल पार्क) की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर दवा पार्क के लिए नया रायपुर के सेक्टर 22 यानी तूता गांव में 141.84 एकड़ जमीन राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) को अलाट कर दी गई है। इस पार्फाक में आने वाली दवाई इंडस्ट्रीट को कई तरह की रियायतों का ऐलान भी सीएम साय ने किया है। इसे सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा दवा पार्क माना जा रहा है। सीएम साय ने उम्मीद जताई कि इस प्रोजेक्ट से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि होने के साथ ही फार्मास्युटिकल क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। यहां के लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा। फार्मास्युटिकल पार्क में आयुष उत्पादों में विशेषज्ञता वाली फार्मास्युटिकल इकाइयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवास-पर्यावरण तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह पार्क फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा। अनुसंधान और विकास केंद्र और परीक्षण प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सेवाएं भी इसमें शामिल रहेंगी।
दवा पार्क में कई तरह की रियायतें और अनुदान
छत्तीसगढ़ सरकार ने फार्मास्युटिकल सेक्टर में स्थायी निवेश राशि के 100 प्रतिशत तक औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान किए जाने का प्रावधान किया है। दवा इंडस्ट्री को प्रोडक्शन शुरू करने के दिन से 12 साल तक भुगतान किये गए नेट एसजीएसटी में निवेश अनुदान का प्रावधान है। 50 करोड़ से अधिक किन्तु 200 करोड़ रूपए से कम पूंजी निवेश पर अनुदान की अधिकतम राशि 60 करोड़ रूपए होगी। इसी तरह 200 करोड़ से अधिक किन्तु 500 करोड़ रूपए से कम के पूंजी निवेश 150 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जाएगा। 500 करोड़ रूपए से अधिक पूंजी निवेश पर अधिकतम 300 करोड़ रूपए का अनुदान दिए जाने का प्रावधान भी छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। फार्मास्युटिकल ईकाईयों को 12 वर्ष तक बिजली भी सस्ती मिलेगी। इसके अलावा स्टाम्प शुल्क, पंजीयन शुल्क एवं नवीन विद्युत कनेक्शन पर देय शुल्क में 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति सहित और भी रियायतें दी जाने वाली हैं।