आज की खबर

राजिम से अयोध्या जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 मृत 40 घायल, सीएम साय ने मंत्री जायसवाल को यूपी भेजा

स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक प्रबोध मिंज और रेसिडेंस कमिश्नर श्रुति सिंह भी गईं

छत्तीसगढ़ से 65 तीर्थयात्रियों को लेकर निकली बस के उत्तरप्रदेश में फिरोजाबाद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 3 तीर्थयात्रियों का निधन हुआ और 40 घायल हो गए। घायलों में भी कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस हादसे की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक प्रबोध मिंज और दिल्ली से आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह को सीधे शिकोहाबाद-फिरोजाबाद रवाना कर दिया। सीएम साय इन जिलों के आला अफसरों तथा डाक्टरों से लगातार बाद कर रहे हैं और घायलों के समुचित इलाज की निगरानी खुद कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बस आपरेटर्स के पास हादसे की सूचना आ गई है। उन्होंने बताया कि बस नंबर सीजी 27 एफ 9988 राजिम से 65 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। अंदेशा है कि रात करीब डेढ़ बजे ड्राइवर को झपकी आई होगी और वह हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे के बाद मौके पर उत्तरप्रदेश पुलिस तथा राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं। सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला गया है। घायलों को शिकोहाबाज और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button