आज की खबर

Breaking News: धान खरीदी इस बार 15 नवंबर या बाद में… नमी से किसानों का नुक़सान रोकने की क़वायद

छत्तीसगढ़ में अमूमन नवंबर से धान ख़रीदी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल हालात थोड़े अलग हैं। इस साल बारिश देर तक चलने के आसार हैं। ऐसे में किसान नवंबर में धान काटकर बेचेंगे तो नामी 20 प्रतिशत से अधिक रहने से रिजेक्शन के कारण उन्हें नुक़सान हो सकता है। पिछले कई वर्षों से यह भी देखने में आया है कि नवंबर में कुल ख़रीदी का 10 प्रतिशत भी धान नहीं आता। इससे बचे हुए दो माह में लोड बढ़ता है। इन सभी बातों पर उच्चस्तर पर मंथन चल रहा है। इसलिए संभावना है कि इस साल धान ख़रीदी 15 नवंबर या उसके बाद शुरू की जा सकती है।
धान विशेषज्ञों की राय तो यह भी है कि धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होकर 15 फ़रवरी तक चलनी चाहिए। वजह ये है कि 31 अक्तूबर को दिवाली के बाद धान कटाई के बाद कुछ दिन रखने से धान में नमी कम हो जाएगी, जिससे नुकसान का ख़तरा टलेगा। जानकारो का ये भी कहना है कि कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स नवंबर तक पिछला पूरा धान उठा लेंगे। इससे धान ख़रीदी और संग्रहण सुविधाजनक रहेगा। धान ख़रीदी शुरू करने का प्रस्ताव अक्टूबर में होने वाली सीएम साय कैबिनेट की बैठक में आएगा। तब इन तमाम मुद्दों पर मंथन हो सकता है, क्योंकि सरकार ऐसे सारे फ़ैसले करना चाहती है, जिनसे किसानों को सुविधा हो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button