गैंगस्टर अमन साव के विरोधी सुजीत गैंग का शूटर पहुंचा रायपुर में… सूचना पर एलर्ट पुलिस ने निगरानी कर दबोचा… झारखंड पुलिस ले गई

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लालउमेद सिंह को खुफिया सूचना मिली कि रायपुर जेल में बंद झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के विरोधी सुजीत गैंग का कोई शूटर रांची से रायपुर आया हुआ है और उसका मूवमेंट है। हमले याा गैंगवार की आशंका पर दोनों अफसरों ने इस मामले की खुद भी निगरानी की और क्राइम ब्रांच को एलर्ट मोड पर रख दिया। आशंका थी कि विरोध गैंग रायपुर में कोई बड़ी वारदात को अंजाम न दे। यह भी पता चल गया था कि यहां घूम रहे युवक के खिलाफ रांची और आसपास फायरिंग के दो-तीन मामले हैं। अफसरों को उसका एक नंबर भी मिला था, लेकिन वह बंद ही आया। अर्थात युवक केवल इंटरनेट कालिंग का इस्तेमाल कर रहा था। उसे कैसे पकड़ा गया, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन की निगरानी के बाद कोटा इलाके से विक्की वर्मा को दबोच लिया। उसकी अरेस्टिंग की सूचना झारखंड पुलिस को दी गई तो रांची से तत्काल यहां एक टीम आ गई। सुजीत गैंग के लिए दो-तीन असाइनमेंट करनेवाले 32 साल के विक्की उर्फ डेविल को झारखंड पुलिस रांची में फायरिंग के एक केस में रिमांड पर ले गई है।
रायपुर के कोटा में अरेस्ट किए जाने के बाद डेविल उर्फ विक्की ने खुलासा किया कि उसने कुछ समय रायपुर में रहकर पढ़ाई भी की है। उसने अमन साव के साथ काम किया था, अब सुजीत गैंग में है। डेविल के पास से रायपुर पुलिस को किसी तरह का हथियार नहीं मिला है। पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया कि वह किसी मामले में फरारी काटने के हिसाब से रायपुर में था और गैंग राइवलरी जैसी कोई वारदात की प्लानिंग नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि अमन साव के रायपुर जेल में बंद होने के बाद से रायपुर पुलिस इस बात पर भी नजर रखे हुए है कि उसे छुड़ाने की यहां कोई कोशिश न हो और विरोधी गैंग के लोग यहां न पहुंचें।