पीडब्लूडी में 32 इंजीनियरों के ट्रांसफर… तकरीबन सभी को मैदानी इलाकों से भेजा बस्तर… संशोधन की भी गुंजाइश नहीं
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में ईई और एई तथा दो दर्जन से ज्यादा सब इंजीनियरों को मिलाकर 32 इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया है। तबादला आदेश मंगलवार शाम जारी किए गए। खास बात ये है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत मैदानी इलाके में पदस्थ तकरीबन अधिकांश इंजीनियरों को बस्तर के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। साय सरकार के जिलों, खासकर माओवाद प्रभावित जिलों में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत करने की तैयारी कर रही है, ताकि सड़कों से जरिए डेवलपमेंट के कार्य भीतर जंगलों तक पहुंचाए जा सकें। इंजीनियरों की बस्तर के जिलों में पदस्थापना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां तक कि जो इंजीनियर बस्तर के प्लेन टाइप जिलों में थे, उन्हें भी दक्षिण या पश्चिम बस्तर में पोस्ट किया गया है। इसीलिए सर्वाधिक पदस्थापना दक्षिण बस्तर के जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में की गई है। इस तबादला सूची ने पीडब्लूडी महकमे में खलबली मचा दी है। सभी इंजीनियरों को ड्यूटी के सात दिन के भीतर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। चर्चा है कि इस स्थानांतरण सूची में संशोधन की गुंजाइश भी कम ही है।
यहां देखिए इंजीनियरों की ट्रांसफर सूची