आज की खबर

छत्तीसगढ़ को मिले 78 नए पीएमश्री स्कूल… इनकी संख्या बढ़कर 341 हुई… सीएम साय ने जताया पीएम मोदी का आभार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं को आत्मसात करने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 78 नए पीएमश्री स्कूलों को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत खोले जा रहे पीएमश्री स्कूलों के मामले में छत्तीसगढ़ पहले भी भाग्यशाली रहा है। मोदी सरकार ने इससे पहले दो और चरणों में छत्तीसगढ़ को 263 पीएम स्कूल दिए थे। इसे मिलाकर अब यहां पीएमश्री स्कूलों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम साय ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के छात्रों को क्वालिटी शिक्षा हासिल हो सकेगी।

प्रदेश को 78 पीएमश्री स्कूल और मिलने की सूचना मंगलवार की शाम छत्तीसगढ़ सरकार के पास पहुंची है। बता दें कि पीएमश्री स्कूल छात्रों के लिए हर मापदंडों से सुसज्जित शिक्षण संस्थान होंगे। इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के सभी पहलुओं को आत्मसात करते हुए छात्रों को समग्र, समावेशी और अनुभवजन्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों में उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएँ तो होंगी ही,  पुस्तकालय, ICT सुविधाएँ और व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी। इससे छत्तीसगढ़ के शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयां हासिल होंगी। पीएमश्री स्कूल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत सभी कस्बों और ग्रामीण इलाकों में शुरू किए जा रहे हैं। इस योजना में जो भी स्कूल शामिल किए जा रहे हैं, उनमें भवन और क्लासरूम जैसी सुविधाएं भी उच्चस्तरीय होंगी। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में छात्रों की उच्चस्तरीय शिक्षा की दिशा में काम कर रही है। नए पीएमश्री स्कूलों से इस दिशा में और आगे बढ़ा जा सकेगा, जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री तथा केंद्र सरकार के हम आभारी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button