बीजापुर जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए 4 स्पेशलिस्ट तैनात… प्रदेशभर में विशेषज्ञों समेत 20 डाक्टरों की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ सरकार ने इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए बीजापुर के सरकारी जिला अस्पताल में 4 स्पेशलिस्ट डाक्टरों को संविदा नियुक्ति देकर तैनात किया है। बीजापुर में फोर्स और नक्सलियों में आमने-सामने की लड़ाई छिड़ी हुई है, संभवतः इसे ध्यान में रखकर यह पोस्टिंग की गई है ताकि घायलों को सही समय पर इतनी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाए कि जरूरत पड़ने पर इन्हें हायर इंस्टीट्यूशंस (रायपुर) में इलाज के लिए भेजने में दिक्कत न हो। इसे मिलाकर सरकार ने कुल 5 स्पेशलिस्ट डाक्टर और 15 मेडिकल अफसरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा नियुक्ति दी है। सभी को जिला अस्पतालों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर मिशन ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया है। इससे राज्य की चिकित्सा व्यवस्था मजबूत होगी।
जारी सूची के अनुसार बीजापुर में चार स्पेशलिस्ट डॉ. पी सुधाकर,, डॉ. राहुल माणिकराव राठौड़, डॉ. समीरानन्दन रेड्डी सी. व डॉ. वी अमरिंदर को तैनात किया गया है। इसी तरह, एक और स्पेशलिस्ट डॉ समीर रजक को जिला अस्पताल खैरागढ़ में नियुक्त किया गया है। जिन 15 मेडिकल अफसरों की तैनाती की गई है, उनमें रायपुर संभाग के लिए डॉ दीनेन्द्र प्रधान, डॉ. साक्षी नायक और डॉ. जाश्मीन चावड़ा, बिलासपुर संभाग के लिए डॉ विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. विशाल कुमार केसर, डॉ. उपासना साहू, डॉ जीनत शेख, डॉ निशि निर्मल और डॉ सौरव विश्वास को पदस्थ किया गया है। इसी तरह, सरगुजा संभाग के लिए डॉ. आस्था जायसवाल और डॉ प्रीति कुशवाहा, दुर्ग संभाग के लिए डॉ. आकाश साहू, डॉ. समीक्षा डाकलिया और डॉ. स्वाति मिश्रा तथा बस्तर संभाग के लिए डॉ. एम. रामाकृष्णा को पदस्थ किया गया है।