बड़ी खबर… कोरबा, बिलासपुर, रायपुर होकर नागपुर तक नया औद्योगिक कारीडोर, केंद्र से SEZ भी मांगा सीएम साय ने
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सीएम विष्णुदेव साय की बैठक में बन गई सहमति
डबल इंजन सरकार का एक और इफेक्ट मंगलवार को दिखा, जब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर कोरबा से बिलासपुर और रायपुर होते हुए नागपुर तक नए औद्योगिक कारीडोर पर सिद्धांततः सहमति दे दी। सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में कोरबा से रायपुर होकर नागपुर तक औद्योगिक कारीडोर का प्रस्ताव रखा, जिस पर मंत्री गोयल ने सहमति तो जताई ही, बैठक में मौजूद अफसरों को निर्देश दिए कि इस पर तुरंत प्रक्रियागत कार्य शुरू किए जाएंगे। यही नहीं, छत्तीसगढ़ में जल्द ही नया विशेष औद्योगिक क्षेत्र (एसईजेड) की कवायद भी शुरू होने वाली है। सीएम साय के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने इस पर भी सहमति जता दी है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में एपीडा सर्टिफिकेशन कार्यालय की स्थापना की बात भी चल रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगाी।
सीएम साय के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की बैठक शाम करीब 4 बजे वाणिज्य भवन नई दिल्ली में शुरू हुई और कुछ देर पहले ही खत्म हुई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं, नई औद्योगिक नीति और राज्य में व्यापार एवं निवेश के अवसरों पर गहन चर्चा की गई है। सीएम साय ने राज्य की नयी इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर केंद्रीय मंत्री से सुझाव लिया तथा औद्योगिक कॉरिडोर समेत तमाम संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार बैठक में छत्तीसगढ़ में औद्योगिक ढांचे को मजबूती देने के लिए निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल को रायपुर आने का निमंत्रण दिया गया, ताकि वे वे राज्य की औद्योगिक परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकें और स्थानीय उद्योगों के साथ संवाद कर सकें। इसके अलावा, राज्य में नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण और उससे संबंधित परियोजनाओं को गति देने पर भी विचार किया गया। बता दें कि सीएम साय का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण है। कल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की, जिसमें राज्य की विकास योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही शांति एवं विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई थी।