आज की खबर

भूपेश बघेल बोले- ईडी से बेटे को कोई नोटिस नहीं… छापे में नोट गिनती मशीन मंगवाई थी… बदनाम करने ऐसे प्रचार में माहिर है एजेंसी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खुलासा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके बेटे चिन्मय को शराब स्कैम में पूछताछ करने के लिए कोई नोटिस ही नहीं दिया है। अगर नोटिस दिया होता, तो हम जरूर जाते। भूपेश ने ईडी के साथ-साथ भाजपा पर भी आरोप लगाया कि मुझे तथा किसी भी विपक्षी नेता को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार में उन्हें महारत है। जब छापा पड़ा, तब ईडी ने नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई थी और कुछ न्यूज पोर्टल के जरिए मशीन मंगवाए जाने का प्रचार करवाया। यह सब बदनाम करने का ही हिस्सा है।

पिछले तीन दिन से लगातार आनलाइन मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जब चिन्मय बयान देने के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे, तब ऐसी खबरें भी वायरल हुईं कि उन्होंने जवाब देने के लिए ईडी से वक्त मांग लिया है। तीन दिन से चल रही इन खबरों पर भूपेश ने आज चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि ईडी ने फिलहाल बेटे को पूछताछ के लिए कोई नोटिस नहीं दिया है। ईडी उनके घर से 33 लाख रुपए कैश लेकर गई है, लेकिन एक-एक पैसा हिसाब का है। यह कृषि तथा अन्य आय का है, जिसका पूरा हिसाब उनके पास है और बुक्स में इतना कैश इन हैंड दर्ज है। भूपेश ने कहा कि बेटे को नोटिस का प्रचार करवाना और छापे के दौरान नोट गिनने की मशीन का सार्वजनिक रूप से उनके निवास पर लाया जाना, यह सब दुष्प्रचार का हिस्सा है। ईडी ही नहीं बल्कि भाजपा भी इस तरह बदनाम करने में लगी रहती है। यह पूछे जाने पर कि क्या ईडी के बुलावे पर बयान के लिए जाएंगे, भूपेश ने मीडिया से प्रतिप्रश्न किया कि क्यों नहीं जाएंगे। जब ईडी से इस तरह का कोई नोटिस आएगा, तो जरूर जाएंगे और पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button